Thursday 22 March 2018

Bhagt singh : भगत सिंह राजगुरु सुकदेव

मीठी मीठी - 91 : अमर शहीदों को नमन

    आज के दिन 23 मार्च 1931 को अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुकदेव को पुलिस सुपरटेंडेंट सॉन्डर्स की हत्या के आरोप में अंग्रेजों ने लाहौर सेंट्रल जेल में फांसी पर चढ़ा दिया । रात के अंधेरे में इनके पार्थिव शवों को गंडासिंघ वाला गांव में अग्नि-समर्पित करके राख को फिरोजपुर के पास सतलज नदी में बहा दिया ।

     बाद में स्वतंत्रता के बाद हुसैनीवाला पर इनका स्मारक बनाया गया । 1971 के युद्ध के दौरान  इन पंक्तियों के लेखक को इस पुण्य-स्थल के दर्शन कर वहां शीश झुकाने का अवसर मिला । इन अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
23 मार्च 2018

No comments:

Post a Comment