Friday 26 January 2018

Utraini uttrakhand sadan :उत्तरायणी उत्तराखंड सदन

मीठी मीठी -71 :  उत्तराखंड सदन नई दिल्ली में पर्वतीय लोकविकास समिति द्वारा उत्तरायणी का रंग

     14 जनवरी को पूरी दिल्ली को उत्तरायणी  के रंग में रंगने पर आप सभी मित्रों को  हार्दिक बधाई । कल रविवार 21 जनवरी 2018 को पूर्वान्ह से मध्यान्ह तक उत्तरायणी अभियान के तहत  पर्वतीय लोकविकास समिति नई दिल्ली (अध्यक्ष एवं संयोजक डा. सूर्य प्रकाश सेमवाल न्यूज एडिटर पंजाब केसरी ) ने  उत्तरायणी समीक्षा कार्यक्रम का सफल आयोजन उत्तराखंड सदन चाणक्यपुरी नई दिल्ली में किया गया जिसमें कई  चुनिंदा राजनेता ,पत्रकार, साहित्यकार, आत्मीय जन, सहयोगियों और  संस्थाओं को हिमालय गौरव, पर्वत गौरव, दिल्ली गौरव और उत्तरायणी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया । इस शुभ अवसर पर सांसद प्रदीप टम्टा, डा. जीत राम भट्ट  ( सचिव हिंदी -संस्कृत अकादमी दिल्ली  ), सुनील नेगी (अध्यक्ष उत्तराखंड पत्रकार परिषद) और व्योमेश जुगरान (वरिष्ठ पत्रकार) और पूरन चन्द्र काण्डपाल को हिमालय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । अन्य कई विभूतियों को भी विभिन्न पुरस्कारों से विभूषित किया गया । 

     कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने उत्तरायणी पर्व पर विशेष प्रकाश डालते हुए सामाजिक एकता बनाये रखने तथा अपनी भाषा को व्यवहार में प्रयुक्त करने का निवेदन किया ताकि भविष्य में दिल्ली सरकार अधिक से अधिक संस्थाओं को इस पर्व को मनाने हेतु सहयोग उपलब्ध करा सके  । स्मरण रहे इस वर्ष 34 संस्थाओं को उत्तरायणी मनाने में दिल्ली सरकार से सहयोग मिला । इस सहयोग हेतु दिल्ली सरकार को हार्दिक साधुवाद भी ज्ञापित किया गया ।

      इस अवसर पर सभागार में कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे जिनमें सर्वश्री धीरेंद्र प्रताप सिंह, शाही जी, सदानंद जी, डा. सुशीला चौधरी, विनोद रावत, श्रीमती प्रेमा धोनी, विनोद नौटियाल, नंदन सिंह रावत, सुरेन्द्र हालसी,  के सी पांडे (आकाशवाणी), कुकशाल जी, बसलियाल जी आदि । कार्यक्रम का संचालन डा. सूर्य प्रकाश सेमवाल ने तथा आये हुए सभी मित्रों का आभार और धन्यवाद संस्था के उपाध्यक्ष विनोद नौटियाल  ने किया । जल-पान व्यवस्था के साथ आयोजन का समापन किया गया । वर्तमान में उत्तरायणी पर्व उत्तराखंड एकता का प्रतीक बन गया है । इस एकता को भविष्य के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु अक्षुण बनाये रखना है । इस सफल आयोजन के लिए डा सेमवाल जी की पूरी टीम और सहयोगियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
23.01.2018

No comments:

Post a Comment