Tuesday 30 January 2018

Grahan : ग्रहण

खरी खरी - 166 : चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना

     कुछ लोग चंद्र ग्रहण पर कई प्रकार के मिथ या अंधविश्वास फैला रहे हैं जो अनुचित है । ग्रहण सम्बंधी प्रतिबंध अंधविश्वास के सांकलों में एक जकड़न है । यह एक खगोलीय घटना के सिवाय और कुछ भी नहीं । बच्चों को स्कूल में यही सत्य पढ़ाया जाता है । राहु- केतु- खग्रास आदि स्कूल में नहीं पढ़ाया जाता । ग्रहण के दौरान देश में विभिन्न रेल, वायुयान या जहाज से  यात्राओं में अथवा होटलों- ढाबों में भोजन नित्य की तरह उपलब्ध होते रहेगा । वक्त के साथ बदलें । ग्रहण का पाप-पुण्य या डुबकी से भी कुछ लेना -देना नहीं है । नित्य की तरह अपना कर्म करते रहें । शिक्षा के दीप से अंधेरा मिट रहा है और मिटेगा ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
31.01.2028

No comments:

Post a Comment