Thursday 3 August 2017

Shaheedon mein do naam : शहीदों में जुड़े दो नाम

शहीदों में और जुड़ गए दो नाम

     3 अगस्त 2017 को देश के लिए शहीद होने वाले भारत माता के दो वीर सपूतों के नाम और जुड़ गए । सेना के मेजर कमलेश पांडे और सिपाही तंजीम छुलतिम कल अपना कर्तव्य निभाते हुए जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के जैनापुरा में देश के लिए शहीद हो गए । मेजर कमलेश पांडे ग्राम दिगोली, बाड़ेछीना, अल्मोड़ा के मूल निवासी थे जबकि हाल में हल्द्वानी में अपने परिवार के साथ उनका निवास था । सिपाही छुलतिम एक कमांडो सैनिक थे ।

     देश के लिए शहीद होने वाले सैन्य कर्मियों की नामावली अनंत है । हम इन वीर अमर सपूतों को न भूलें, इनके परिवार का सम्मान करें और इनके स्मरण में चर्चा करते रहें और अपनी सेना का मनोबल बढ़ाएं ,यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है । शहीदों के स्मरण में -

तुम गजल लिखो या
गीत प्रीत के खूब लिखो,
एक पंक्ति तो कभी
शहीदों पर लिखो,
लौट नहीं आये जो कभी
गीत लिखो उन पर,
देह -प्राण न्यौछावर
कर गए राष्ट्र की धुन पर ।

भारत माता के इन दोनों वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
04.08.2017

No comments:

Post a Comment