Sunday 5 July 2020

Gurujan smaran diwas : गुरुजन स्मरण दिवस

खरी खरी - 660 : गुरुजन स्मरण दिवस

     05 जुलाई 2020 को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर कई लोगों ने अपने गुरुजनों का स्मरण किया और उनके प्रति श्रद्धा प्रकट की । फेसबुक-व्हाट्सएप - सोसल मीडिया में चित्र- फोटो का खूब आदान-प्रदान हुआ, कट- पेस्ट का अनंत ज्ञान भी बहा और जिसे जो अच्छा लगा उसने वह किया ।

     इस बात पर भी मंथन होना चाहिए कि हमने उन गुरुजनों को कितना याद किया जिन्होंने हमें कलम-कमेट के साथ पाटी- तख्ती का परिचय कराते हुए अक्षर ज्ञान दिया, गिनती- पहाड़े और प्रार्थना सिखाई । हम में से कई तो उनका नाम भी भूल गए होंगे । हमें उनका हमेशा स्मरण करना चाहिए और उनसे मिलने के अवसर ढूंढने चाहिए । वे तो सोसल मीडिया में भी नहीं होंगे ।

     जिस विद्यालय की शिक्षा के पायदानों पर चलकर आज हम जहां भी पहुंचे हैं वहां से हम उस विद्यालय को याद कर सकते हैं और किसी न किसी बहाने उससे जुड़ने का प्रयास कर सकते हैं । मां हमारी सबसे प्रथम गुरु है । उससे बड़ा गुरु कोई नहीं । अन्य गुर सब बाद के हैं । सभी गुरुजनों को श्रद्धापूर्वक प्रणाम ।

    (आज अनलौक.2 का 6ठा दिन । विश्व में कोरोना संक्रमित/मृतक संख्या 1.15 करोड़+/5.36+लाख और देश में 6.97+लाख/19.65+हजार हो गई है । मास्क ठीक तरह से पहनें, देहदूरी रखें, हाथ साबुन से धोते रहें, भीड़ से बचें, अपना बचाव करें और कर्मवीरों का आभार प्रकट करें । इस संक्रमण को गंभीरता से समझें ।)

पूरन चन्द्र काण्डपाल
06.07.2020

No comments:

Post a Comment