Wednesday 16 January 2019

Sena diwas : सेना दिवस

मीठी मीठी - 217 :15 जनवरी, सेना दिवस

    आज के दिन 1949 में भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ जनरल के एम करिअप्पा बने थे । तब से प्रतिवर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है । एक बार जो सैनिक बन जाता है वह हमेशा ही अपने को सैनिक समझता है । ऐसा सभी पूर्व सैनिक सोचते हैं ।

     मुझे वह क्षण याद आता है जब आज से 47 वर्ष पूर्व हमने अपने साथियों के साथ 3 दिसंबर से 16 दिसंबर 1971 में 14 दिन की लड़ाई में पश्चिमी और पूर्वी सीमा पर दुश्मन से घुटने टिकवाये थे । तब मेरी उम्र 23 वर्ष थी । इस युद्ध में जीत के बाद राष्ट्र ने युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों को पश्चिमी और पूर्वी स्टार प्रदान किये थे । उस पश्चिमी स्टार को देखकर उन क्षणों की याद ताजा कर लेता हूँ ।  सेना दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
15 जनवरी 2019

No comments:

Post a Comment