Sunday 27 January 2019

Bhratri mandal : भ्रातृ मंडल

मीठी मीठी - 224 : उत्तराखंड भ्रातृ मंडल अवंतिका, रोहिणी में गणतंत्र दिवस

       कल 26 जनवरी अर्थात राष्ट्र का 70वां गणतंत्र दिवस उत्तराखण्ड भ्रातृ मंडल (पं) अवंतिका सेक्टर-1,रोहिणी दिल्ली-85 ने बड़ी धूमधाम से मनाया । आयोजन में ध्वज रोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न पुरस्कार वितरण किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम हिंदी अकादमी, दिल्ली सरकार के सहयोग से आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ हिंदी अकादमी दिल्ली सरकार के सचिव डॉ जीतराम भट्ट जी द्वारा किया गया । इस अवसर पर अपराह्न सत्र में कई गणमान्य व्यक्तियों से मिलन हुआ जिनमें प्रमुख थे सर्वश्री गूगन सिंह रंगा (चेयरमैन खादी ग्रामोद्योग बोर्ड दिल्ली सरकार), विधयाक महेंद्र गोयल,  स्थानीय निगम पार्षद, प्रेम सिंह बिष्ट (निदेशक बायोफ्रेश), के एस बिष्ट (निदेशक बिष्ट प्रॉपर्टीज), पान सिंह बिष्ट, दाता राम जोशी, पत्रकार सुनील नेगी, लोकगायक गोपाल मठपाल, प्रकाश काल्हा, मंगलेश डबराल, बसंती बिष्ट एवं संस्था के अध्यक्ष एन डी लखेड़ा सहित उनकी टीम के सभी पदाधिकारीगण मुख्य थे ।

       70वें गणतंत्र दिवस के इस आयोजन में देश के स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदों का स्मरण भी किया गया । अब तक के सभी 48 भारत रत्न सम्मानितों, सभी 21 परमवीरचक्र औऱ सभी 68 अशोकचक्र विजेताओं सहित अन्य सम्मानितों का भी बड़ी विनम्रता के साथ स्मरण किया गया । सुश्री बचेन्द्री पाल, प्रीतम भरतवाण और अनूप साह को इस वर्ष पद्मसम्मान मिलने पर अपार जनसमूह के बीच बहुत प्रसन्नता प्रकट की गई । भ्रातृ मंडल की पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामना ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
27.01.2019

No comments:

Post a Comment