Tuesday 28 November 2017

Kavi sammelan :कवि सम्मेलन

मीठी मीठी -  48 : कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह

    कल 26 नवम्बर 2017 को दो साहित्यिक और सांस्कृतिक आयोजनों में भागीदारी देने का अवसर मिला । प्रथम आयोजन शौकीन वाटिका ओल्ड पालम दिल्ली में खुदेड़ डाँडी - कांठी साहित्य एवं कला मंच संस्था ने आयोजित किया । यह इस संस्था द्वारा पहला कुमाउनी- गढ़वाली कवि सम्मेलन था । इस सम्मेलन में लगभग दो दर्जन नए कवियों ने अपनी कविताएं उद्घोषित की । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये संयोजक सहित पूरी टीम को बधाई । मित्रों द्वारा भेजी गई कुछ फोटो संलग्न हैं ।

      दूसरा आयोजन एक सांस्कृतिक और सम्मान अर्पण कार्यक्रम था जो कलश कलाश्री संस्था नई दिल्ली द्वारा ITO प्यारेलाल भवन दिल्ली में आयोजित किया गया । इस अवसर पर एक स्मारिका के विमोचन के साथ समाज में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले कई गणमान्य व्यक्तियों को 'कलश कलाश्री सम्मान' से सम्मानित किया गया और सासंस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया गया ।  इस सफल कार्यक्रम के लिए 'खिमदा' श्री के एन पांडे जी और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
27.11.2017

No comments:

Post a Comment