Tuesday 3 October 2017

Raajghaat par anna : राजघाट पर अन्ना

खरी खरी - 99 : राजघाट पर फिर आये अन्ना

     सत्याग्रह, अनशन और महात्मा गांधी की राह पर चलने वाले सुप्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे ने 2 अक्टूबर 2017 को एकबार फिर केंद्र सरकार को  अल्टीमेटम देते हुए राजघाट पर सत्याग्रह किया । उन्होंने ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कई सवाल पूछे हैं बताया जा रहा है ।

     रालेगढ़ सिद्धी से सीधे दिल्ली पहुंच कर वे महाराष्ट्र सदन होते हुए बापू की समाधि राजघाट पहुंचे और सवा घंटे मौन रखकर सत्याग्रह किया । अन्ना ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए देश में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं होने तथा विदेश से काला धन वापस नहीं आने पर दुख प्रकट किया । व्यथित अन्ना ने कहा, तीन साल होने के बावजूद भी वर्तमान सरकार ने इन मुद्दों पर चुप्पी साध रखी है जबकि इन्ही मुद्दों पर काम करने के लिए यह सरकार सत्ता में आयी थी । उम्मीद करते हैं अन्ना के सत्याग्रह से सरकार इन मुद्दों पर शीघ्र गति पकड़ेगी ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
04.10.2017

No comments:

Post a Comment