Friday 27 October 2017

Chhavi par kalank : देश की छवि पर कलंक

खरी खरी - 115 :  देश की छवि पर कलंक

       22 अक्टूबर 2017 को आगरा के नजदीक फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेसन के पास स्विट्जरलैंड के दो प्रेमी युगल नागरिकों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया । बताया जा रहा है कि इस प्रेमी युगल का दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार हो रहा है ।  उत्तर प्रदेश में असामाजिक तत्वों से योगी जी से सख्ती के साथ पेश आने की उम्मीद अब भी बनी हुई है । इस शर्मनाक घटना ने देश की छवि पर दाग लगाया है ।

    हम अपने देश को विश्व का अध्यात्मिक गुरु बताते हैं परन्तु हमारे देश में विदेशी पर्यटकों विशेषतः महिलाओं के साथ निंदनीय व्यवहार होता है | विदेशी महिलाओं पर छीटाकसी होती है, उनसे किसी भी कार्य या वस्तु की अधिक वसूली होती है चाहे वह यात्रा हो या खरीददारी | यहाँ तक कि जूता पालिश करने वाला या चप्पल पर एक टांका लगाने वाला भी उनसे दस से बीस गुना अधिक राशि वसूल करता है | देश की पुलिस सहित सभी टूर आपरेटरों एवं आम नागिरिकों को देश की बदनामी होने वाली कोई भी हरकत किसी भी टूरिस्ट से नहीं करनी चाहिए अन्यथा पहले से ही प्रदूषित पर्यावरण से व्यथित टूरिस्ट हमारे देश में कैसे और क्यों आयेंगे ?

     हम सबका कर्तव्य है कि हम ‘अतिथि देवो भव’ के अपने चिरपरिचित दर्शन को नहीं भूलें | जब भी हमें कोई व्यक्ति किसी विदेशी महिला या पुरुष  के साथ दुर्व्यवहार करता हुआ नजर आये, हमें देश की छवि को कलंकित करने वाले उस व्यक्ति को तुरंत रोकना चाहिए या पुलिस के हवाले करना चाहिए | यह हमारा अपने देश की शान के प्रति परम कर्तव्य है | 

पूरन चन्द्र काण्डपाल
28.10.2017

No comments:

Post a Comment