Sunday 29 October 2017

Pradooshan se dhundhale deep : प्रदूषण से धुंधले दीप

खरी खरी - 117 : प्रदूषण से धुंधले दीप

दीपावली के बाद छपा अखबार,
शहर में प्रदूषण की मार,
दीपावली स्वच्छता का त्यौहार,
जहाँ तहाँ कूड़े का अम्बार ।

मैं आपका शहर बोल रहा,
जलन-घुटन का दुखड़ा रो रहा,
न जलाना पटाखे, दीये जलाना,
न रहे प्रदूषण ,अँधेरा मिटाना ।

जहर हवा में बच्चे को बताना,
सिकुड़ता फेफड़ा उसे समझाना,
जगमगाये दीप हरित धरा में,
न जले बारूद, एक पेड़ लगाना ।

एक दीप शहीदों के नाम जलाना
शहीदों के परिवार नहीं भुलाना,
शहीदों के बच्चों से प्यार जताना
शहीद अमर है ऐहसास जताना ।

देखो अपने वीरों का काम,
कर रहे दुश्मन का काम तमाम,
दीपावली पर जले सदा एक दीप,
अपने अमर शहीदों के नाम ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल 
30.10.2017

No comments:

Post a Comment