Wednesday 6 September 2017

Sammaan : शिक्षक दिवस सम्मान

मीठी मीठी - 29 : शिक्षक दिवस पर सम्मान

     कल 5 सितंबर 2017 शिक्षक दिवस के अवसर पर  नई दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूसन क्लब के स्पीकर हाल में बच्चों को कुमाउनी- गढ़वाली सिखाने वाले अध्यापकों को दिल्ली पैरामेडिकल ऐंड मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट (DPMI) द्वारा उत्तराखंड लोकभाषा साहित्य मंच दिल्ली के सानिध्य में सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली की मेयर सुश्री नीमा भगत, DPMI के चेयरमैन डा विनोद बछेती सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

       हम आशा करते हैं की हमारी भाषाओं को देर-सबेर संविधान की आठवीं अनुसूची में स्थान मिलेगा । दिल्ली में हमारी भाषाओं की अकादमी बनाने हेतु प्रयास जारी है जिसके लिए लोकभाषा साहित्य मंच दिल्ली निरंतर प्रयासरत है । सभी मित्रों से निवेदन है कि अपनी मातृ भाषा को व्यवहार में रखते हुए सिंचित करते रहें क्योंकि भाषा के लुप्त होने पर संस्कृति और सभ्यता भी लुप्त हो जाती है तथा मनुष्य की पहचान मिट जाती है । हम दुनिया की कोई भी भाषा सीखें परन्तु अपनी मां और अपनी मातृभाषा को न भूलें । चित्र भेजने के लिए ओपी जी का धन्यवाद ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
06.09.2017

No comments:

Post a Comment