Wednesday 20 September 2017

Navratri paudh ropan : नवरात्रि पौध रोपण

मीठी मीठी - 31 : नवरात्रि शुभकामना

होली दीवाली दशहरा,
पितृ पक्ष नवरात्री,
ईद क्रिसमस बिहू पोंगल
गुरुपुरब लोहड़ी,
वृक्ष रोपित एक कर
पर्यावरण को तू सजा,
हरित भूमि बनी रहे
जल जंगल जमीन बचा ।

      सभी मित्रों को नवरात्रि की शुभकामना । सोसल मीडिया में देवी की मूर्ति पोस्ट करने से अच्छा है इन नौ दिनों में कम से कम एक पेड़ जरूर रोपें और उसका संरक्षण करें । धरती मां का श्रृंगार करें । इससे बड़ी मां की पूजा और कोई नहीं । सादर ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
21.09.2017

No comments:

Post a Comment