Thursday 16 December 2021

Nirbhaya : निर्भया

खरी खरी - 975 : निर्भया की स्मृति

       16 दिसम्बर 2012 का वह दिन भूला नहीं जाता । इस दिन निर्भया/दामिनी के साथ जो वीभत्स कृत्य हुआ उससे पूरा देश हिल गया था । पूरे देश ने जो एकता दुखित परिवार के साथ दिखाई वह अविस्मरणीय है । वहशी मृत्यु दण्ड से सजा पा गए हैं । 20 मार्च 2020 को काल कोठरी से ही फांसी घर ले जाया गया उन्हें और लटका दिया फांसी पर । इस दौरान समाज या कुछ नरपिशाचों की मानसिकता नहीं बदली। सख्त क़ानून बना पर महिलाओं के प्रति अपराध चौगुने- पांच गुने हो गए । संघर्ष जारी रहे और नरपिशाचों को बख्शा न जाय । निर्भया के संघर्ष को नमन । उसके परिजनों को नमन जो से अंत तक न्याय के लिए लड़े । 

      तीन बार फांसी टलने के बाद अंततः न्याय की जीत हुई । 7 साल 3 महीने 3 दिन के इंतजार के बाद 20 मार्च 2020 की सुबह 0530 बजे निर्भया के चारों दोषियों को दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई । उस दिन देश में निर्भया दिवस मनाया गया । फांसी के समय निर्भया के घर के बाहर काफी लोग पहुंचे थे । दिल्ली के तिहाड़ जेल के बाहर भी कई लोग इस न्याय को अंजाम पर जाते देखने - सुनने के लिए खड़े थे । उस दिन निर्भया की आत्मा को शांति मिली होगी । निर्भया के माता - पिता और जनता का संघर्ष इस सजा को अंजाम तक पहुंचाने में काम आया । निर्भया के माता -पिता ने अदालतों, वकीलों, सरकार, मीडिया, पत्रकारों और जनता का इस न्याय संघर्ष में साथ देने के लिए दिल से अश्रुपूर्ण आभार जताया । निर्भया कुछ ऐसे याद आती है - 

इन्साफ की आवाज लगा गई वो 


क़ानून को आईना दिखा गई वो 


हमारे इर्द-गिर्द जो नरपिशाच हैं


उन्हें शूली पर लटकाना कह गई वो।

जग ने 'दामिनी' ' निर्भया ' 'कहा उसे


जंग का जज्बा सिखा गई जग को 


करें प्रण तमाशबीन रहें न हम 


यह सच्ची श्रधांजलि होगी उसको।

पूरन चन्द्र कांडपाल


17.12.2021     


No comments:

Post a Comment