Saturday 11 December 2021

Anmol heere : अनमोल हीरे

स्मृति - 680 : अनमोल हीरे थे वे सब

     8 दिसंबर 2021 बुधवार को कुनूर तमिलनाडु में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत व श्रीमती मधुलिका रावत सहित अन्य ग्यारह लोगों में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के रक्षा सहायक ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर भी शामिल थे। ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर की मेजर जनरल रैंक पर पदोन्नति होने वाली थी । 26 जून 1969 को जन्मे ब्रिगेडियर लिड्डर अपने पीछे पत्नी गीतिका लिड्डर और बेटी आशना लिड्डर को छोड़ गए हैं । ब्रिगेडियर लिड्डर ने कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना की एक बटालियन तथा देश की उत्तरी सीमा पर एक ब्रिगेड की कमान भी संभाली थी ।  सैन्य संचालन निदेशालय में निदेशक के रूप में कार्य कर चुके ब्रिगेडियर लिड्डर जनवरी 2021 से सीडीएस के रक्षा सहायक थे । ( यह पोस्ट 9 और 10 दिसंबर 2021 की पोस्ट की क्रमशः कड़ी है। )

     प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी एवम् एनएसए अजीत डोभाल ने भी सीडीडी जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर एवम् अन्य दस कर्मसाधक दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। कई राजनेताओं और गणमान्य मनीषियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।  हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए रक्षाबलों के अन्य दस कर्मसाधक हैं विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, ले.कर्नल हरजीत सिंह, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट ऑफिसर राणा प्रताप दास, जूनियर वारंट ऑफिसर अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक बी साई तेजा । इनके पार्थिव अवशेष 9 दिसंबर 2021 की शाम कोयंबटूर के पास सुलूर से पालम हवाई अड्डे पर तिरंगे में लिपटे ताबूतों में लाए गए थे । ये सभी दिवंगत हमारे देश के अनमोल हीरे थे।  हमारा देश इन दिवंगतों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट कर रहा है और दिवंगतों को विनम्र श्रद्धांजलि दे रहा है। 

     दुर्घटना में एकमात्र जीवित अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, शौर्यचक्र को उचित उपचार के लिए बेंगलुरु के वायुसेना कमान अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। समाचारों के अनुसार हादसे की 'ट्राई सर्विस' जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ट्रेनिंग कमांड करेंगे। सूत्रों के अनुसार दुर्घटनास्थल से हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। तमिलनाडु के फोरेंसिक विज्ञान विभाग की एक टीम ने भी दुर्घटनास्थल का दौरा किया। ( साभार टीवी एवम् समाचार )

पूरन चन्द्र कांडपाल

12.12.2021

No comments:

Post a Comment