Monday 25 January 2021

Rashtriya matdata diwas :राष्ट्रीय मतदाता दिवस

मीठी मीठी - 562 : राष्ट्रीय मतदाता दिवस

     देश में प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है । दुनिया में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा । इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी । इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंपे जाएंगे । पहचान पत्र बांटने का काम सामाजिक, शैक्षणिक व गैर-राजनीतिक व्यक्ति करेंगे । इस मौके पर मतदाताओं को एक बैज भी दिया जाएगा जिसमें लोगो के साथ नारा अंकित होगा 'मतदाता बनने पर गर्व है, मतदान को सहर्ष तैयार हैं।'

      भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में इस बार 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 को मनाएगा । वर्ष 1950 से स्थापित चुनाव आयोग के 61वें स्‍थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारंभ किया था। इस आयोजन के दो प्रमुख विषय थे, ‘समावेशी और गुणात्मक भागीदारी’ तथा ‘कोई मतदाता पीछे न छूटे’ । सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामना ।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 की थीम : सभी मतदाता बनें : सशक्त, सतर्क, सुरक्षित, जागरूक ।(साभार संपादित )

पूरन चन्द्र कांडपाल
25.01.2021

No comments:

Post a Comment