Wednesday 20 January 2021

Rashtreeya kavi सम्मेलन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

मीठी मीठी - 557 : दिल्ली में हमरि भाषाक राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

       71उं गणतंत्र ( 26 जनवरी 2021 ) दिवसकि यादगारी में 20 जनवरी 2021 हुणि ब्याव कै वृंदगान गीत गायनक साथ  कुमाउनी, गढ़वाली और जौनसारी कविताओंक पैल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन दिल्ली स्तिथ हिंदी भवन में आयोजित करिगो । य राष्ट्रीय कवि सम्मेलनक आयोजन गढ़वाली -कुमाउनी -जौनसारी अकादमी दिल्ली सरकार द्वारा करिगो । दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री और अकादमीक अध्यक्ष श्री मनीष सिसोदिया, उपाध्यक्ष अकादमी श्री पी एस रावत, अकादमी सचिव डॉ जीतराम भट्ट, आमन्त्रित कविगण आदि मंचासीन मनीषियों द्वारा करिगो । य सम्मेलन में सबै आमन्त्रित कवियोंल हिंदी भवन दिल्ली में आपण देशप्रेम भरी कविताओंल श्रोताओं कैं भौत खुशि करौ । कविताओं में देशप्रेम, शहीद स्मरण और समसामयिक परिदृश्य कि झलक श्रोताओं कैं भौत भलि लागी ।  कवि सम्मेलन में न्यौती कवि छी सर्वश्री पूरन चन्द्र कांडपाल, दिनेश ध्यानी, रमेश हितैषी, मदन डुकलान , डा दमयंती शर्मा, डा केदारखंडी और खजान चन्द्र शर्मा । कवि सम्मेलन में कएक साहित्यकार, कवि, संस्थाओंक अध्यक्ष - प्रतिनिधि, पत्रकार, राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद छी । सम्मेलन कैं उपमुख्यमंत्री सिसोदिया, उपाध्यक्ष श्री रावत और सचिव डा भट्ट ज्यूल संबोधित करौ। संचालन डा एस डी पांडे ज्यूल करौ । कोरोना बचाव संबंधी आदेशोंक पालन लै करिगो । हमरि भाषा अकादमी और दिल्ली सरकार कैं य राष्ट्रीय आयोजनक लिजी भौत भौत धन्यवाद व शुभकामना।

पूरन चन्द्र कांडपाल
21.01.2021

No comments:

Post a Comment