Friday 8 January 2021

Kisi 8 tarikh ko : किसी 8 तारीख को

खरी खरी -770 : किसी 8 तारीख को

      जिस तरह 8 नवम्वर 2016 को अचानक नोटबंदी की घोषणा हुई उसी तरह एक दिन किसी भी 8 तारिख को अचानक यह घोषणा भी कर दी जाय कि आज से देश का कोई भी राजनैतिक दल केवल चैक या कैशलेस से ही चंदा स्वीकार करेगा और चंदे का अधिकांश भाग बैंक में रखेगा तथा चंदे का पूरा हिसाब भी जनता को बताएगा । राजनैतिक दलों को इस दायरे में शीघ्र लाया जाय । नकद रहित की शुरुआत घर से होनी चाहिए । जब देश के सुरक्षा प्रहरी आय कर देते हैं तो जनप्रतिनिधि एवम् राजनैतिक दलों को भी कर के दायरे में लाया जाना देश के हित में होगा ।  साथ ही जिस तरह ग्राम प्रधान की योग्यता के लिए न्यूनतम शिक्षा और परिवार में बच्चों की संख्या अनिवार्य है उसी तरह विधायकों एवम् सांसदों के लिए भी ये शर्तें अनिवार्य होनी चाहिए । इसी तरह किसी दिन यह आदेश भी जारी हो कि सभी नेताओं, राजनीतिज्ञों और सरकारी कर्मचारियों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ेंगे तभी सरकारी स्कूलों की दशा सुधरेगी, वहां पाठ्य सामग्री एवम् स्टाफ भी पूरा होगा । यदि यह सब हो गया तो तभी भारत डिजिटल इंडिया और विश्व गुरु बन सकेगा ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल,
09.01.2021

No comments:

Post a Comment