Friday 16 October 2020

Navratri : नवरात्रि

मीठी मीठी - 523 : नवरात्रि की शुभकामना

होली दिवाली दशहरा 

पितृपक्ष नवरात्री, ईद                 

क्रिसमश बिहू पोंगल 

गुरुपूरब लोहड़ी ।    

पौध रोपित एक कर 

पर्यावरण को तू बचा,                

उष्मधरती हो रही 

शीतोष्णता इसकी बचा । 

     देश में पेड़ जलाने के दो त्यौहार हैं - लोहड़ी और होली परंतु पेड़ रोपने का कोई त्यौहार नहीं । सभी त्यौहारों पर प्रकृति को बचाने के लिए पौधे रोपने चाहिए । आज  ( 17 अक्टूबर 2020 ) से नवरात्रि आरम्भ हैं । नौ दिन के इस पावन अवसर पर पौध रोपण जरूर कीजिए । देवी की प्रतिमाएं मोबाइल से पोस्ट करने से पहले प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य को भी हमें समझना होगा । सोसल मीडिया में धार्मिक होने से अच्छा है कम से कम एक पेड़ रोपने के कार्मिक बनें और पृथ्वी माता का हरित श्रंगार करें । नवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं ।

पूरन चन्द्र कांडपाल

17 अक्टूबर 2020

प्रथम नवरात्रि 

No comments:

Post a Comment