Sunday 9 August 2020

Paudh ropo prakriti bachaao : पौध रॉपो प्रकृति बचाओ

मीठी मीठी - 496 : पौध रोपो, प्रकृति बचाओ

होली दिवाली दशहरा 

पितृपक्ष नवरात्री, ईद                 

क्रिसमश बिहू पोंगल 

गुरुपूरब लोहड़ी ।    

पौध रोपित एक कर 

पर्यावरण को तू बचा,                

 उष्मधरती हो रही 

शीतोष्णता इसकी बचा । 

      प्रत्येक त्यौहार पर एक पौधा अवश्य लगाकर उसकी निरंतर परवरिश करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए । हम अपनी पृथ्वी को पौध रोपण से बचा सकते हैं । हमारे देश की गंगा -जमुनी संस्कृति जो हमारी धरोहर है उसे पौध रोपण के साथ बचाये रखना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है । पेड़ रोपने से ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज से बच सकते हैं । इस विषय पर भाषण तो दिए जाते हैं परन्तु कर्म का क्रियान्वयन नहीं होता । देश में विश्व के कई देशों की तुलना में प्रति व्यक्ति बहुत कम पौधे हैं । कनाडा में जहां प्रति व्यक्ति 10163 पेड़ हैं वहीं हमारे देश में प्रति व्यक्ति केवल 28 पेड़ बताए जाते हैं । पौधे रोपिए और देश के पर्यावरण को बचाइए । पर्यावरण स्वस्थ होगा तो देश स्वस्थ होगा ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
10.08.2020

No comments:

Post a Comment