Friday 23 April 2021

Kya yah sach naheen hae : क्या यह सच नहीं है?

खरी खरी - 835 : क्या यह सच नहीं ?

      आज से 12 वर्ष पहले 2009 में मेरी पुस्तक ' यथार्थ का आईना ' प्रकाशित हुई । उसके पृष्ठ आवरण पर 11 बातें लिखी हैं । मुझे लगता है ये 11 बातें आज भी उतनी ही सत्य हैं जितनी तब थीं । इस पुस्तक में मैंने राष्ट्रहित के 101 मुद्दे उनके समाधान  सहित बहुत ही लघु रूप में लिखे हैं ।

     आज 24 अप्रैल 2021, दिल्ली में कोरोना कर्फ्यू का 5वां दिन है । विश्व में 14.58 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 30.9 लाख इसके ग्रास बन चुके हैं । हमारे देश में भी 1.65 करोड़ से अधिक संक्रमित हो चुके हैं और 1.88 लाख से अधिक लोग ग्रास बन चुके हैं । दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 26169 नए केस हुए हैं और इसी दौरान 306 रोगी कोरोना काल कवलित जो चुके हैं।  कुछ दुर्योधन घर से बाहर बेवजह किसी न किसी बहाने निकल रहे हैं । उन्हें  किसी तरह रोकिए । हिम्मत से मुंह खोलिए  और अपने लाडले दुर्योधनों को कोरोना का मुकाबला करने वाले कर्मवीरों की मेहनत पर पानी नहीं फेरने दे सकते । हमारी सर्वत्र लापरवाही और बेफिक्री से देश में कोरोना आज बिकराल रूप ले चुका है। सिस्टम को दवा और हवा (आक्सीजन )का समुचित प्रबंध शीघ्र करना होगा।  फिर भी हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत । सब मिलकर सहयोग करें।

पूरन चन्द्र काण्डपाल,
24.04.2021

No comments:

Post a Comment