Wednesday 28 April 2021

Is majnar mein kuchh bhale log : इस मंजर में कुछ भले लोग

खरी खरी -838 : इस मंजर में कुछ भले लोग

सप्ताह का दिन सोमवार
सन् दो हजार इक्कीस
अप्रैल की छब्बीस तारीख
दिल्ली में लाकडाउन का सातवां दिन
नए कोरोना केस चौबीस हजार पार
आज मौत भी तीन सौ पचास से पार
सुनसान सड़क, बंद पूरी बाज़ार
नीरवता में एम्बुलेंस का चेताता हॉर्न
पुलिस मोटर साइकिल का डराता हॉर्न
पेड़ों पर कुछ चिड़ियों की उदास चहक
अबारा कुत्तों का बेसुरी दर्दीली दरक
पार्क खाली गली- मुहल्ले चुप
सवाल पूछते बच्चे घरों में बंद
यह सब महामारी फैलने के बाद
काश ! होते हम पहले सतर्क
नहीं करते बात बात पर कुतर्क
लगा देते कुंभ चुनाव पर रोक
धार्मिक सामाजिक मिलन पर टोक
नहीं होता आज यह दर्दीला मंजर
निराशा का नहीं आता यह अंधड़
लोकलुभावन दिलाशा समाचारों में
नहीं उतरी जमीन पर रही कागजों में
बिन दवा आक्सीजन के अस्पताल
हर तरफ मारामारी हालत बिकराल
दम तोड़ते असहाय कोरोना बीमार
बीमारों के बिलखते परिजन लाचार
एम्बुलेंस किराए में मनमानी लूट
कालाबाजारी दवा में रहे धन कूट
लोग कराहते जिम्मेदार कौन
किससे कहें नहीं उठते फौन
मद्रास हाई कोर्ट की कड़ी फटकार
इस कहर का चुनाव आयोग जिम्मेदार
हाहाकार- मुनाफाखोरी के ठौर में
दहशत भरे कोरोना के इस दौर में
देखे जख्मों पर मलहम लगाते लोग
सड़क पर मुफ्त आक्सीजन देते लोग
खाना पानी और सहारा देते लोग
हिम्मत बढ़ाते अस्पताल पहुंचाते लोग
गांधारी दुर्योधनों को फटकारते लोग
मास्क बांटते बेझिझक मुंह खोलते लोग
अस्पताल में कोरोना से बेडर लड़ते लोग
श्मशान में कोरोना तांडव झेलते लोग
चिता जलाते गमगीन कब्र खोदते लोग
सर्वहारा की दिल से दुआ पाते लोग
समाज में अभी जिंदा हैं कुछ भले लोग।

पूरन चन्द्र कांडपाल
27.04.2021

No comments:

Post a Comment