Friday 9 April 2021

Bhatake huye chunavi mudde : भटके हुए चुनावी मुद्दे

खरी खरी - 825 : भटके हुए चुनावी मुद्दों में अशिष्ट भाषा (व्यंग्य)

     चुनाव के मौसम में टेलीविजन ऐंकर के अगल - बगल  दो दलों के दो कंडीडेट हैं तथा सामने जनता बैठी है ।

ऐंकर- आज के इस 'ठूँ - ठां' कार्यक्रम में हमारे साथ हैं  'खुर्ची पार्टी'  के डोरेमल जी और 'घुर्ची पार्टी' से हैं  टोरेमल जी । ये दोनों बारी बारी से आपके सामने जनहित के मुद्दे रख कर आपसे वोट मांगेंगे । पहले खुर्ची पार्टी के डोरेमल जी बोलेंगे -

डोरेमल - देखिए , घुर्ची पार्टी के पास कोई कार्यक्रम नहीं है । ये जनता को धोखा देते आये हैं । इस बार भी धोखा देंगे ।

टोरेमल - अबे जुबान संभाल के बोल बे लुच्चे । नाली के कीड़े, कुत्ते की दुम, मोटी खाल वाले । अबे हम कभी गाली नहीं देते । गाली देना तुम्हारा चरित्र है बंदर की पूंछ ।

डोरेमल- अबे चुप बे टुच्चे । तुम्हारा चाल, चरित्र, चेहरा सब जानती है जनता । चोर, बेईमान, दगाबाज, लुटेरे कहीं के । जनता बताएगी तुमको । इस बार सूपड़ा साफ होगा तुम्हारा ।

टोरेमल- अबे चुप बे लुच्चे । पाखंडी, डपोरशंख, क्यों जोर से भौंकता है ? जनता सिखाएगी तुमको सबक ।

ऐंकर - ( हल्की आवाज में ) मजा आ रहा है । काश ! इनकी जुबान और अधिक कीचड़ निकले । इनका 'स्लिप ऑफ टंग' हो । कुछ बढ़िया गाली देते तो हमारे चैनल की टीआरपी और ज्यादा बढ़ती । इनकी गाली को हम ब्रेकिंग न्यूज में उछालते । (अब ऐंकर जोर से बोला)  भाई डोरे जी और भाई टोरे जी, देखो जनता आप दोनों को देख रही है । गाली- गलौज में कृपया पार्लियामेंट्री भाषा बोलने की कोशिश करें । एक -दूसरे को खूब गारियाओ परन्तु हाथापाई मत करना । अपने जूते के फीते कस की बांधे रखना आप लोग । 

डोरेमल - ये क्या बोलेगा ? भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं ये लोग । ये खा गए देश को । लूट डाला इन्होंने । चुपचाप अपना घर भर रहे हैं ये ।

टोरेमल - अबे भ्रष्ट मुझे आकंठ डूबा बता रहा है । तेरी पार्टी तो सिर तक डूब गई है भ्रष्टाचार में । आंखों में धूल झोंक कर जनता का खून चूस लिया तुमने । इस बार एक भी सीट नहीं मिलेगी तुमको ।

ऐंकर - (हंसते हुए ) इससे पहले मैं ब्रेक  में जाऊं, जनता से बहुत जल्दी एक छोटा सा कॉमेंट ले लेते हैं । जनता बताए, आप किस पार्टी को वोट दोगे ?

जनता - इन दोनों द्वारा एक - दूसरे को दी गई गाली सुनकर हमारा दिमाग घूम गया है । आपकी टीआरपी जरूर बढ़ गई ऐंकर साब । मुद्दे की बात तो एक भी नहीं हुई । शिक्षा, रोजगार, पानी, सड़क, बिजली और स्वास्थ्य तथा पिछले वायदों पर तो ये दोनों कुछ बोले ही नहीं । समझ में नहीं आ रहा है कि किस गाली पर किस को वोट दें ?  ऐंकर साब ये तो बता देते ईवीएम मशीन में नोटा का बटन भी है क्या ?

ऐंकर - मुझे डायरेक्टर ने ब्रेक लेने को कहा है । ब्रेक के बाद बहुत जल्दी मिलते हैं । इस दौरान ऐंकर ने अपनी पसंद के दल के कंडिडेट को खूब मौका दिया जबकि दूसरे को वह लगातार इंट्रैप्ट करते रहा । ऐंकर ऐसे बोल रहा था जैसे वह एक पार्टी का अधिकृत प्रवक्ता हो । 

जनता - कान पक गए इनकी ये बेमुद्दे की चिल्लापौं सुनकर । एक भी बात नहीं कही इन्होंने कि ये हमारे लिए क्या करेंगे और इन्होंने क्या किया । बंद करो ये टीवी...खां म खां सिर दर्द हो गया यार...

( टेलीविजन बंद हो जाता है। )

कृपया प्रजातंत्र में वोट जरूर दें । वोट देना हमारा संवैधानिक अधिकार है ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल


10.04. 2021


No comments:

Post a Comment