Saturday 13 March 2021

Stefan Hawking : स्टीफन हॉकिंग

मीठी मीठी - 575 : सीख जो दे गए स्टीफन हॉकिंग -आज पुण्यतिथि

     8 जनवरी 1942 को इंग्लैंड के आक्सफोर्ड में जन्मे स्टीफन हॉकिंग 14 मार्च 2018 को 76 वर्ष की उम्र में दुनिया से जाते समय यह सीख दे कि यदि इच्छा शक्ति हो तो अपंगता या लाचारी में भी मनुष्य आश्चर्यजनक कार्य कर सकता है । उन्हें मात्र 21 वर्ष की आयु में स्नायु सम्बन्धी ( ALS, अम्योट्रापिक लेटरल स्क्लेरोसिस) रोग लग गया जिसमें रोगी कुछ ही वर्ष जीवित रहता है । इस बीमारी के कारण वे एक हाथ की कुछ अंगुलियां ही हिला सकते थे, बाकी पूरा शरीर हिल नहीं पाता था । बोलने सहित उनके रोजमर्रा के काम तकनीक या लोगों पर निर्भर रहते थे । 56 वर्ष तक उनका ज्यादातर वक्त विशेष व्हील चेयर पर गुजरा ।

    स्टीफन हॉकिंग एक महान वैज्ञानिक और अद्भुत व्यक्ति थे जिनके कार्य और विरासत सदैव जीवित रहेंगे । उनकी बुद्धिमता, साहस और दृढ़ता दुनिया को प्रेरित करती रहेगी । उन्होंने 1970 में रॉजर पेनरोज के साथ मिलकर पूरे ब्रह्मांड पर ब्लैक होल के गणित को लागू किया और ब्रह्मांड की उत्पत्ति के बारे में बिग-बैंग के सिद्धांत को समझाया । उनकी पुस्तक 'ए ब्रीफ हिस्ट्री आफ टाइम' जो 1988 में प्रकाशित हुई, से उन्हें प्रसिद्धि मिली । इस पुस्तक की एक करोड़ प्रतियां बिकी और कई भाषाओं में इसका अनुवाद हुआ ।

    वे निरीश्वरवादी थे और पुनर्जन्म में उनका विश्वास नहीं था । वे विज्ञान के दुष्प्रभावों से भी दुनिया को आगाह करते थे । वे 2001 में भारत आये थे । वे अपनी खोजों में हमेशा जिंदा रहेंगे । मानवतावादी स्टीफन हॉकिंग अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान सहित कई पुरस्कारों से विभूषित किये गए थे । हम सबकी ओर से इस अद्भुत इंसान और विशिष्ट वैज्ञानिक को आज उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल

14.03.2021

No comments:

Post a Comment