Thursday 3 December 2020

Nausena diwas : नौसेना दिवस

मीठी मीठी - 538  : नौसेना दिवस की शुभकामनाएं

      आज 4 दिसम्बर 'भारतीय नौसेना दिवस' के उपलक्ष्य में देश की नौसेना को हार्दिक शुभकामनाएं एवं जयहिन्द । 4 दिसम्बर 1971 को हमारी नौसेना ने पाकिस्तान के कराची नेवल बेस को ध्वस्त किया था । यह उस युद्ध की जीत के जश्न के बतौर मनाया जाता है ।

हिन्द के सैनिक तुझे प्रणाम,
सारी मही में तेरा नाम,
दुश्मन के गलियारे में भी,
होती तेरी चर्चा आम |

गुरखा सिक्ख बिहारी कहीं तू,
कहीं तू जाट पंजाबी,
कहीं कुमाउनी कहीं गढ़वाली,
कहीं मराठा मद्रासी |

कहीं राजपूत डोगरा है तू,
कहीं महार कहीं नागा,
शौर्य से तेरे कांपे दुश्मन,
पीठ दिखाकर भागा |

नहीं हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई,
तू है हिन्दुस्तानी,
मातृभूमि पर मर मिट जाए,
ऐसा अमर सेनानी |

मात-पिता पत्नी बच्चे
रिश्तेदार या घर संसार,
आंख के आगे ये नहीं होते
सामने जब करतब का भार ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
04.12.2020

No comments:

Post a Comment