Friday 4 December 2020

Jindagi ki jung : जिंदगी की जंग

खरी खरी - 749 : चुनाव भी : जिंदगी की जंग '

प्रजातंत्र में चुनाव भी
'जिन्दगी की जंग'
का हिस्सा है।
एक मित्र के पूछने पर कि
वोट किसको देगा ?
दूसरे मित्र ने बताया,
"यार एक वोट है,
क्या करना है जहां
मन करेगा बटन दबा दूंगा।
मैं इस बारे में ज्यादा
गंभीरता से नहीं सोचता ।"

मित्र का यह उत्तर उचित
नहीं है। प्रजातंत्र में ही वोट
का अधिकार मिलता है ।
जीतने वाले ही हमारे
भविष्य की नीतियां बनाते हैं ।
आप भलेही किसी दल या
व्यक्ति को वोट करें परन्तु
बड़ी गम्भीरता से सोच-
विचार कर, मन बनाकर
बड़े उत्साह से वोट करें।

चुनावी जंग में सुनें
सबकी, करें अपने मन की ।
चुनाव में वोट अवश्य करें
परन्तु सोच- समझकर
वोट करें क्योंकि इस
एक वोट के साथ हमारी
'जिंदगी की जंग' भी जुडी़ है ।

( 10 दिन हो गए, विगत 23 नवम्बर 2020 से दिल्ली में भी 'जिंदगी की जंग' लड़ी जा रही है, हां किसानों द्वारा दिल्ली की सड़कों पर । तू जिंदा है तो जिंदगी में जीत की यकीन कर ...। )

पूरन चन्द्र कांडपाल
05.12.2020

No comments:

Post a Comment