Wednesday 18 November 2020

Mukhya 8 samasya : मुख्य 8 समस्या

खरी खरी- 737 : हमारी मुख्य आठ समस्याएं

      हमारे देश की कुछ ऐसी जटिल समस्याएं हैं जो हमें आज भी देश से हटने का नाम नहीं ले रही । आज हमें निम्न 8 प्रमुख समस्याओं से पग-पग पर जूझना पड़ रहा है । यह हमारी अपने पुरखों (स्वतंत्रता सेनानियों) को विनम्र श्रद्धांजलि होगी यदि हम इन समस्यओं को उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध हो जाएं और इनको उखाड़ फेंकने के लिए अपने हिस्से के कर्म का क्रियान्वयन करें  ताकि हम अपनी भावी पीढ़ी को एक सुदृढ़ भारत सौंप सकें -

1. भ्रष्टाचार का भाष्मासुर

2. अन्धविश्वास की जंजीरे

3. नशे का दलदल

4. आतंकवाद का नासूर

5. अशिक्षा का अंधेरा

6. गंदगी के ढेर

7. गरीबी की मार

8. सांप्रदायिकता का दंश

     अन्य समस्याएं भी हैं परंतु वे सब इन 8 समस्याओं के काऱण ही हैं । यदि हमारे देश को उक्त प्रमुख 8 समस्याओं से मुक्ति मिल जाये तो हम शीघ्र ही विकसित देशों की सूची में शामिल हो सकते हैं । बातें तो सभी करते हैं परन्तु ईमानदारी से इन्हें मिटाने का कर्म नहीं होता । उम्मीद पर दुनिया कायम है । यदि हमारे नीति नियंता ईमानदारी से ठान लें तो ये समस्याएं समूल नष्ट हो सकती हैं ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
17.11.2020

No comments:

Post a Comment