Friday 10 January 2020

Vishw Hindi diwas : विश्व हिंदी दिवस

मीठी मीठी - 403 : विश्व हिंदी दिवस

     विश्व हिन्दी दिवस प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अन्तराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है। विदेशों में भारत के दूतावास इस दिन को विशेष रूप से मनाते हैं। सभी सरकारी कार्यालयों में विभिन्न विषयों पर हिन्दी में व्याख्यान आयोजित किये जाते हैं। विश्व में हिन्दी का विकास करने और इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनो की शुरुआत की गई और प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था इसी लिए इस दिन को 'विश्व हिन्दी दिवस' के रूप में मनाया जाता है।

हिंदी अपने राष्ट्र की भाषा
पढ़ लिख नेह लगाय
और कोई भी भाषा सीखो
हिंदी नहीं भुलाय ।

पूरन चन्द्र कांडपाल
10.01.2020

No comments:

Post a Comment