Friday 24 January 2020

Balika dIwas sarvbhaumik :बालिका दिवस सार्वभौमिक

मीठी मीठी -  413 :  बालिका दिवस - सार्वभौमिक संस्था द्वारा

     24 जनवरी 2020 को सायं 5 बजे गढ़वाल भवन नई दिल्ली में सार्वभौमिक संस्था दिल्ली द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय बालिका दिवस के सुवसर पर " आह्वान 2020 " (सशक्त बेटी सशक्त समाज) का दीप प्रज्वलन के साथ आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम थे -  नौनी विषय पर कविता पाठ, तनाव प्रबन्धन /किशोरावस्था परिवर्तन पर वार्ता द्वारा वार्ताकार - प्रोफेसर मोनिका रिखी (दिल्ली विश्वविद्यालय ) एवम् प्रोफेसर सुनिता देवी, प्रस्तुती डा॰ हिमानी बिष्ट (फिजियोथेरेपिष्ट व योगाथेरेपिष्ट ) एवम् कु. स्तुती दत्त । संगीत निर्देशनक राकेश गुसांई , नृत्य निर्देशक लक्ष्मी रावत पटेल, शास्त्रीय गायिका मधुबेरिया बिष्ट शाह ने सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

      सुश्री संस्कृति गैरोला की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम आरम्भ हुआ जिसमें दिवंगत डॉ विमल, मीरा गैरोला और हेमा गुसाईं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस आयोजन में सर्वश्री ब्रह्मानंद कंगड़ीयाल, रमेश घिल्डियाल और डॉ सतीश कालेश्वरी ने काव्य पाठ किया । प्रोफेसर रिखी एवम् प्रो. दत्त ने स्ट्रेस मैनेजमेंट (अवसाद मुक्ति ) पर सुरुचिपूर्ण वक्तव्य दिया और कई प्रश्नों के उत्तर दिए । आयोजन में कई साहित्यकार, कवि, पत्रकार, राजनीतिज्ञ एवम् गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जिन्होंने बालिका दिवस के इस कार्यक्रम को देखा । सभागार में  सर्वश्री के सी पांडे, देवेन्द्र जोशी, पूरन चन्द्र कांडपाल, पत्रकार सुनील नेगी, चारु तिवारी, सत्येन्द्र रावत, गायक जगदीश ढौंढियाल, अनिल पंत, सुश्री करुणा भट्ट, प्रेमा धोनी, मधु बेरिया बिष्ट शाह, संगीतकार - गायक सर्वेश्वर बिष्ट आदि कई समाज से जुड़े हुए लोग इस अवसर पर मौजूद थे ।  कार्यक्रम संचालन संस्था के अध्यक्ष अजय बिष्ट ने किया । इस सफल आयोजन के लिए सार्वभौमिक की पूरी टीम को साधुवाद और शुभकामना ।

पूरन चन्द्र कांडपाल


25.01.2020

No comments:

Post a Comment