Sunday 11 August 2019

S P Gaur ki पुस्तक

मीठी मीठी - 329 : लेखक एस पी गौड़ की पुस्तक

      8 अगस्त 2019 को बाल भवन नई दिल्ली में एक सांस्कृतिक आयोजन के दौरान लेखक एस पी गौड़ ने मुझे स्वरचित पुस्तक जो कि अंग्रेजी में है " Different Vital Actions for Uttrakhand Formation " भेंट की । सरिता बुक हाउस दिल्ली द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का हार्ड बाऊंड मूल्य ₹ 1250/- है । 334 पृष्ठ की यह पुस्तक उन लोगों की जिज्ञासा को तृप्त कर सकती है जो उत्तराखंड राज्य मांग आंदोलन  के आरम्भ से अंत तक के संदर्भ जानना चाहते हैं । लेखक ने इस संबंध में विभिन्न स्रोतों से सूचना एकत्र की है । कई फोटो/चित्र अपने में समाए यह पुस्तक पठनीय एवम् संग्रहणीय है ।  सामाजिक चिंतक और कई सामाजिक संस्थाओं /संगठनों से जुड़े हुए लेखक को इस पुस्तक के लेखन/प्रकाशन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामना ।

पूरन चन्द्र कांडपाल
11.08.2019

    

No comments:

Post a Comment