Wednesday 3 November 2021

Shubh Deepaawali : शुभ दीपावली

मीठी मीठी - 662 :  शुभ दीपावली

शुभ दीपावली सबके नाम,
एक दीप शहीदों के नाम,
चीनी सामान का नहीं नाम,
स्वच्छता हो सबका काम,
आतिशबाजी न लो नाम,
सुप्रीम कोर्ट को लाल सलाम ।

     हमारा पड़ोसी चीन प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय मामले पर संयुक्त राष्ट्र में हमारे विरुद्ध अड़ंगा लगा रहा है, सीमा पर घुसपैठ में पाक की मदद कर रहा है तो फिर हम चीन की मूर्तियां, लड़ियां, पटाखे और खिलौनों पर मोह क्यों करें ? चीन में बनी जिन वस्तुओं का विकल्प हमारे पास है उन चीनी वस्तुओं को भी नहीं खरीदा जाय । हमें हमेशा यह देशप्रेम प्रदर्शित करना ही होगा तभी चीन की बुद्धि काम करेगी ।

      पिछली दीपावली से इस दीपावली तक हमारे कई दर्जन सैनिक/सुरक्षाकर्मी उग्रवाद से लड़ते हुए शहीद हो गए । इस दीपावली पर एक दीप शहीदों के नाम पर भी प्रज्ज्वलित करें और शहीदों को नमन करते हुए शहीद परिवारों के प्रति सम्मान प्रकट करें । क्रूर कोरोना ने पूरे देश को बहुत हानि पहुंचाई है। अब तक देश में करीब 4.58 लाख लोग कोरोना के ग्रास बन गए जिसमें सबसे अधिक दूसरी लहर में मारे गए। अभी भी कोरोना थमा नहीं है। कल भी (03.11.2021) 11903 नए केस रिपोर्ट हुए और एक दिन में 311 रोगी चल बसे । हमारे कई परिचित भी इस रोग से चले गए । इस वर्ष उन घरों में दीपावली नहीं हो रही है जिनके अपने परिजन नहीं रहे। हमें सभी पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति/संवेदना प्रकट करनी है और उन्हें पुनः जीवन को गतिमान करने के हिम्मत देनी है।  कोरोना का दौर  समाप्त नहीं हुआ है । चिकित्सकों सहित कई कर्मवीर इस रोग के ग्रास बन गए । भले ही कोरोना नियंत्रण में है फिर भी हमें अपना बचाव करना है । मास्क लगाकर ही बाहर निकलना है और वैक्सीन जरूर लगानी है।  दीपावली फिर आएगी, फिर हम एक दूसरे के घर जाएंगे और उपहार भेंट करेंगे । इस बार संयम बरतें तो सबके लिए उत्तम होगा।  फोन या सोसल मीडिया से दोस्तों को शुभकामना संदेश दें ।

      दीपावली दीप पर्व है । दीप प्रज्ज्वलित करें, घर और परिसर की स्वच्छता और सजावट सर्वोपरि है । दीपावली स्वच्छता का त्यौहार है । आतिशबाजी स्वेच्छा से ही नहीं करें । कानूनी तौर पर भी इस बार पटाखे बेचना गैर कानूनी है । उच्चतम न्यायालय को दीपावली की विशेष शुभकामनाएं जो उन्होंने हमें प्रदूषण से बचाने का कदम उठाया । हो सके तो प्रदूषण कम करने के लिए एक पेड़ लगाएं । फोन से या सोसल मीडिया से हम सभी को बधाई दे सकते हैं । कट पेस्ट फारवर्ड से चित्र भेजना उचित नहीं क्योंकि ये चित्र सभी लोग रद्दी के बॉक्स (डिलीट बॉक्स) में डालते हैं।

     सभी मित्रों को दीपावली की पुनः हार्दिक शुभकामनाएं । मातृभूमि के उन वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि के साथ एक निवेदन -

तुम गजल लिखो या
गीत प्रीत के खूब लिखो,
एक पंक्ति तो कभी
शहीदों पर लिखो,
लौट नहीं आये जो
गीत लिखो उनपर,
देह-प्राण न्यौछावर
कर गए राष्ट्र की धुन पर ।

शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि।

पूरन चन्द्र कांडपाल
04.11.2021
शुभ दीपावली

No comments:

Post a Comment