Saturday 13 November 2021

Andhvishwas : अंधविश्वास

खरी खरी - 960 : अन्धविश्ववास की जकड़

पढ़े-लिखे अंधविश्वासी
बन गए
लेकर डिग्री ढेर,
अंधविश्वास कि मकड़जाल में
फंसते न लगती देर ।

औघड़ बाबा गुणी तांत्रिक
बन गए भगवान्
आंख मूंद विश्वास करे जग,
त्याग तत्थ – विज्ञान ।

लूट करे धर्म दर्शन में
पग पग में लूट मचावे,
श्रृद्धा के नाम पर जेब तराशे
मृदु उपदेश सुनावे ।

उलझन सुलझे करके हिम्मत
और नहीं मंत्र दूजा,
सार्थक सोच विश्वास दृढ़
मान ले कर्म को पूजा ।

अंधविश्वास ने जकड़ा जग को
यह जकड़ मिटानी होगी,
कूप मंडूक की जंजीरों से
मुक्ति दिलानी होगी ।

अंधियारा ये अंधविश्वास का
मुंह बोले नहीं भागे,
शिक्षा का हो दीप प्रज्ज्वलित
तब अंधियारा भागे ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
13.11.2021

No comments:

Post a Comment