Sunday 9 February 2020

sarv bhasha trust sammaan : सर्व भाषा ट्रस्ट सम्मान

मीठी मीठी - 424 : सर्वभाषा ट्रस्ट वार्षिकोत्सव में सम्मान अलंकरण

     9 फरवरी 2020 को गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली में सर्व भाषा ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के कई साहित्यकारों/कवियों/भाषा पत्रकारों को विभिन्न सम्मानों से सुशोभित किया गया ।  महामंडलेश्वर मार्तण्ड पुरी जी को राष्ट्र रत्न सम्मान -2019 से सुशोभित किया गया । कई भाषाओं के साहित्यकार भी सम्मानित हुए जिनमें हिंदी, कुमाउनी, भोजपुरी, कश्मीरी, हरयाणवी, पंजाबी, नेपाली आदि प्रमुख भाषाएं थी ।  कुमाउनी भाषा के लिए दिल्ली से पूरन चन्द्र कांडपाल और देहरादून से सुश्री नीलम पांडे ' नील ' को " गिरीश तिवारी ' गिर्दा ' साहित्य सम्मान " से सुशोभित किया गया । इस अवसर पर विचार गोष्ठी के साथ - साथ विभिन्न भाषाओं में काव्य पाठ भी आयोजित किया गया । सर्वश्री पूरन चन्द्र कांडपाल, राजू पांडे और सुश्री नीलम पांडे ' नील ' ने कुमाउनी में काव्य पाठ किया ।  यह कार्यक्रम दिन में 11 बजे से सायं 5.30 बजे तक दो सत्रों में आयोजित था । भोजनावकाश के बात दूसरा सत्र आरम्भ हुआ ।

         दीप प्रज्ज्वलन एवम् सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार अशोक लव , समन्वयक केशव  मोहन पांडे सहित संस्था की पूरी टीम एवम् मुख्य अतिथि प्रोफेसर अमृत लाल मदान समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों ने किया । इस साहित्य कुंभ में महामंडलेश्वर मार्तंड पुरी, सुश्री रेनू हुसैन, सुभद्रा , डॉ अशोक श्रीवास्तव, डॉ अजीत सिंह,  सुश्री रोमी शर्मा, कमलेश शर्मा, डॉ फिरोज एवम् 100 वर्षीय श्री ओ पी मोहन समेत कई गणमान्य एवम् वरिष्ठ व विशिष्ठ साहित्यकार उपस्थित थे । सर्व भाषा ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है सभी भाषाओं को संजोए रखना , विभिन्न भाषाओं से जुड़ना, लेखनी में मिट्टी की सुगंध भरना, विलुप्त होती आंचलिक भाषाओं को बचाना और पुस्तक प्रकाशित करना । संस्था जन - सहयोग से गतिमान रहती है । भाषा और साहित्य को जीवंत रखने के सर्व भाषा ट्रस्ट के इस वृहद प्रयास को साधुवाद एवं शुभकामनाएं । संस्था की सदस्यता के लिए मोब 8178695606 एवम् 8920608821 पर संपर्क किया जा सकता है । साहित्य सम्मान के इस महाकुंभ के मंच का संचालन सुश्री श्वेता, भावना, केशव मोहन पांडे, सहित संस्था के कई प्रवक्ताओं ने किया ।  संस्था के अध्यक्ष श्री अशोक लव ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया ।

पूरन चन्द्र कांडपाल
10.02.2020

No comments:

Post a Comment