Saturday 14 December 2019

Mandi dabwali agni kand 1995 : मंडी डबवाली अग्नि का द 1995

खरी खरी - 535 : मंडी डबवाली अग्नि कांड भी भुलाए नहीं भूलता

      8 दिसंबर 2019 को अनाजमंडी दिल्ली अवैध फैक्ट्री अग्निकांड ने 43 जानें ले लीं । 13 जून 1997 को दिल्ली उपहार सिनेमा अग्निकांड ने 59 जानें ले लीं । ( खरी खरी - 533 )।  इसी तरह 23 दिसंबर 1995 को मंडी डबवाली, सिरसा, हरियाणा के एक DAV स्कूल अग्निकांड ने 258 बच्चों सहित 442 निर्दोषों को बेमौत मार डाला और 160 बच्चों - अभिभावकों को घायल कर दिया ।  स्कूल का वार्षिक उत्सव आयोजन एक पैलेस में सैंथेटिक टेंट के नीचे चल रहा था जहां  बाहर निकालने का मात्र एक गेट था । इस समारोह में करीब 1500 लोग थे जहां बिजली के जनरेटर से आग लगी थी और आग लगते ही भगदड़ मच गई । बताया जाता है कि 2009 में ( 14 वर्ष बाद ) पीड़ितों को कुछ आर्थिक राहत दी गई ।

      इन अग्निकांडों से मृत हुई जिंदगियों को देखकर रूह कांप जाती है । कई घायल आज भी रो-रो कर जिंदगी काट रहे हैं । इतनी दर्दनाक घटनाओं को देखकर भी हमारा शासनतंत्र नहीं जागता । जहां भी कानून की अवहेलना होती है भ्रष्टाचार की भूख उसकी अनदेखी कर देती है । देश में आए दिन अग्निकांडों  में कई लोग मरते हैं । दो - चार दिन हल्ला होता है फिर भ्रष्ट तंत्र अपनी भूख मिटाकर अवैध को वैध का प्रमाण पत्र दे देता है । निर्दोष मरते हैं और इन मौतों पर दोषारोपण की ओछी आयतें पढ़ी जाती हैं । देश का करोड़ों रुपया तो मृतकों के परिजनों में मरहम लगाने बतौर बंट जाता है । काश ! भ्रष्टाचार नहीं होता तो ये बेमौत मारने वाले अग्निकांड भी नहीं होते । कब और कैसे मिटेगा देश से  भ्रष्टाचार ??? (वैसे भाषणों और कागज में तो मिट गया है ।)

पूरन चन्द्र कांडपाल
15.12.2019

No comments:

Post a Comment