Friday 25 October 2019

Dhanteras :धनतेरस

खरी खरी - 512 : "धनतेरस" क्या है ?

   धनतेरस पर भगवान धनवंतरि की पूजा की जाती है, धन या लक्ष्मी की नहीं । भगवान धनवंतरि ब्रह्मांड की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के देव हैं ।

        हमारा सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य है, इसलिए हमें धनवंतरी की पूजा करने के लिए शास्त्रों में बताया गया है । धनवंतरी के नाम में "धन " शब्द के कारण समयांतर - लोगों की धनराशि के प्रति बढती लालसा से वशीभूत, धनवंतरी भुला कर केवल धन की पूजा शुरू हो गई । सोसल मीडिया में लोग आभूषणों और सिक्कों के "कट- पेस्ट - फारवर्ड " चित्र अपने मित्रों को हवाई उपहार भेज रहे हैं ? सोचिए ? केवल "शुभकामना" लिखना उचित है ।

    धनवंतरी पूजा पर आपको धनतेरस की बहुत बहुत शुभकामनाएं, आपका तन मन सदा स्वस्थ रहे , ऐसी हमारी शुभकामनाएं ।

पूरन चन्द्र कांडपाल
25.10.2019

No comments:

Post a Comment