Sunday 15 September 2019

Samaaj kyon naheen badalta : समाज क्यों नहीं बदलता

खरी खरी -490 : क्यों नहीं बदलता समाज ? क्योंकि ?

1. यहाँ बाबा के वेश में बालात्कारी होते हैं ।

2. यहाँ मुंह में गुटखा डाल कर पंडित हवन करते हैं ।

3. यहाँ शराब के विरोध में कविता पढ़कर कवि शराब पीते हैं ।

4. स्कूल-कालेज में पढ़ाने वाले अध्यापक धूम्रपान करते हैं ।

5. यहाँ अंधविश्वास में डूबकर पशुबलि दी जाती है और मूर्ति में दूध उड़ेला जाता है ।

6. यहाँ नदियों को माता भी कहते हैं औ उनमें गंदगी भी डालते हैं।

7. यहाँ लकड़ी जलाने के दो त्यौहार हैं, पौधरोपण का कोई त्यौहार नहीं ।

8. यहाँ देवताओं के नाम पर भांग-धतूरा और शराब को प्रोत्साहन मिलता है ।

9. यहां संस्कृति-संस्कार और महिला सम्मानकी शिक्षा पर गम्भीरता नहीं होती है ।

10.यहाँ कानून का डर नहीं है और कि सरकारें भी न्यायालय की अवहेलना करती हैं ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
16.09.2019

No comments:

Post a Comment