Monday 17 September 2018

Kyon nahee badalta samaj : क्यों नहीं बदलता समाज ?

खरी खरी -306 : क्यों नहीं बदलता समाज ?

इसके मुख्य बारह कारण हैं -

1. यहाँ बाबाओं के वेश में    बालात्कारी होते हैं और प्रवचनकर्ता अपने प्रवचन पर स्वयं नहीं चलते ।

2. यहाँ मुंह में गुटखा डाल कर पंडित पूजा-पाठ और हवन करते हैं ।

3. यहाँ शराब के विरोध में कविता या गीत गाकर कवि और गायक शराब पीते हैं ।

4. स्कूल-कालेज में पढ़ाने वाले अध्यापक शराब -गुटखा -धूम्रपान का सेवन करते हैं ।

5. यहाँ अंधविश्वास में डूबकर पशुबलि दी जाती है और मूर्ति में दूध उड़ेला जाता है ।

6. यहाँ नदियों को माता भी कहते हैं और विसर्जन के नाम पर उनमें गंदगी भी डालते हैं।

7. यहाँ लकड़ी जलाने के दो त्यौहार हैं, पौधरोपण का कोई भी त्यौहार नहीं ।

8. यहाँ देवताओं के नाम पर भांग-धतूरा और शराब को प्रोत्साहन मिलता है ।

9. यहां संस्कृति- संस्कार और महिला सम्मान की शिक्षा पर गम्भीरता नहीं होती है ।

10.यहाँ कानून का डर नहीं है ।यहाँ तक कि सरकारें भी न्यायालय की अवहेलना करती हैं ।

11. यहाँ घूस देकर  कोई भी अवैध कार्य वैध मैं परिवर्तित हो जाता है ।

12. यहाँ मात्र अफवाहों से ही साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ जाता है ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
18.09.2018

No comments:

Post a Comment