Saturday 1 September 2018

18th Asiyan games : 18वें एशियाई खेल

मीठी मीठी - 153 : 18वें एशियाई खेल जकार्ता

     18वें एशियाई खेल जकार्ता (इंडोनेशिया) में आज 2 सितंबर 2018 को समाप्त हो गए जिसमें 45 देशों के करीब 12000 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन खेलों में हमारे 804 खिलाड़ियों एवं सदस्यों ने  हिस्सेदारी निभाई । पदक तालिका में चीन, जापान और दक्षिण कोरिया क्रमशः 289, 204 और 176 पदकों के साथ प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे । भारत 69 पदकों (15+24+30, G+S+B) के साथ 8वें स्थान पर रहा । हमने 2010 में 65  (14, 17, 34,)और 2014 में 57 (11, 9, 37) पदक जीते थे ।

      हम पदक तालिका में चीन से 4 गुना पीछे हैं । सोने के तमगों में तो हम चीन से 9 गुना पीछे हैं । चीन ने कुल 289 (132, 93, 65 ) पदक जीते जबकि हमारी झोली में  मात्र 69 पदक आये । भारत और चीन जनसंख्या में लगभग अब बराबर है । दोनों ही शीतोष्ण कटिबद्ध के देश हैं । हमें इस बात का चिंतन करना होगा कि हम खेलों में इतने पीछे क्यों हैं ?  समय पर खेलों की तैयारी, खिलाड़ियों की उचित देखभाल, खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा और खेलों से राजनीति को दूर रखकर हम चीन, जापान और दक्षिण कोरिया को टक्कर दे सकते हैं । सभी पदक विजेताओं और प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
02.09.2018

No comments:

Post a Comment