Wednesday 20 March 2019

Bura mano holi hae : बुरा मानो होली है ।

खरी खरी -402 : बुरा मानो ( न मानो ) होली है ।

(होली' का मतलब 'शराब' )

गम में शराब खुशी में शराब
जीत में शराब हार में शराब ,
जुदाई में शराब मिलन में शराब
आया वक्त कैसा हर सै पै शराब ।

भरम  में शराब धर्म-करम  में शराब
जन्मदिन में शराब शादी में शराब ,
दिवाली में शराब होली में शराब
जन्म से मरण तक शराब ही शराब ।

कभी था होली पर बसंत का शबाब
रसायनी रंग ने इसे अब कर दिया खराब,
कल तक था होली का मतलब स्नेह मिलन, 
आज तो होली का मतलब है केवल शराब ।

       नशा, शराब, रसायनी रंग,  मिलावट और छेड़खानी की बदनीयती से होली को दूर रखने में ही 'शुभ होली' है । सभी ( पीने, नहीं पीने वाले ) मित्रों को होली की शुभकामनाएं ।

प्रतिलिपि -  इस आशय से ABBA (अखिल भारतीय बेवड़ा एसोसिएसन ) को भेजी जाती है कि शराब को अपने से अलग कर लें ताकि ये 'बेवड़ा' शब्द तुम से अलग हो जाए ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
21.03.2019

No comments:

Post a Comment