Sunday 10 March 2019

16 mahila sammaan : 16महिला सम्मान

मीठी मीठी - 246 : विशिष्ठ महिलाओं का सम्मान


    नई पहल नई सोच के साथ 'अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस' के उपलक्ष्य में दिल्ली उच्च न्यायालय के एडवोकेट संजय शर्मा दरमोड़ा जी के द्वारा 10 मार्च 2019 को गढ़वाल भवन नई दिल्ली में उत्तराखंड की 16 विशिष्ठ महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में निःस्वार्थ भाव से समाज की विषम परिस्थितियों में सेवा की । समारोह के मुख्य अतिथि लोकगायक एवं रचनाकार नरेंद्र सिंह नेगी जी के सानिध्य में इन महिलाओं को पुष्पमाल, सम्मान पत्र, शाल, और स्मृति चिन्ह भेंट किये गए । इस अवसर पर लोकगायक हीरा सिंह राणा, लोकगायिका कल्पना चौहान, कौशल पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

      इस अवसर पर जिन 16 विशिष्ठ महिलाओं को सम्मानित किया गया वे हैं - सर्वसुश्री संगीता फरासी-श्रीनगर गढ़वाल, नर्वदा-चमोली, मंजू भंडारी-टिहरी घनसाली, रामेश्वरी- ऊखीमठ, कुसुम जोशी- ऋषिकेश, सुषमा जखमोला- पौड़ी, शकुंतला कुकरेती, डॉ. पुष्पा मिश्रा- दिल्ली, ममता रावत- भकोली अल्मोड़ा, धाविका गरिमा जोशी- रानीखेत, संपादक आदलि कुशली डा. सरस्वती कोहली- पिथौरागढ़, बाला देवी- बेतालघाट नैनीताल, चंपा जलाल - नैनीताल, पूजा रावत - बेतालघाट नैनीताल, उर्मी नेगी सिनेमा आर्टिस्ट एवं विदु शर्मा । 

      उत्तराखंड की उक्त सभी विशिष्ठ महिलाओं पर हम सबको गर्व है कि आपने समाज में विभिन्न क्षेत्रों में बड़े परिश्रम और लगन से विशिष्ठ कार्य करके अपनी पहचान बनाई । आप सभी को हार्दिक शुभकामना । एडवोकेट संजय शर्मा दरमोड़ा जी इस सफल आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं जिन्होंने समाज के लिए बड़ी जीवटता से जूझती जुई इस नारी शक्ति को देश की राजधानी में आमंत्रित कर सम्मानित किया ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
11.03.2019

No comments:

Post a Comment