Sunday 4 November 2018

Uttrakhand aarya samasj : उत्तराखंड आर्य समाज

मीठी मीठी - 179 : उत्तराखंड आर्य समाज में साहित्य और संस्कृति

        04 नवम्बर 2018 को नई दिल्ली स्थित गढ़वाल भवन में अपरान्ह 2 बजे से संध्या काल तक साहित्य, संस्कृति और समाजिकता का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप टम्टा जी एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ ।  उसके बाद कुमाउनी- गढ़वाली कवि सम्मेलन हुआ जिसमें वरिष्ठ कवि ललित केशवान, पूरन चन्द्र काण्डपाल, दिनेश ध्यानी, चंदन प्रेमी, रमेश हितैषी, र्शन सिंह रावत, ओम प्रकाश आर्य, गिरीश भावुक, प्रदीप रावत,  जगत कुमाउनी, संतोष जोशी, माया रावत सहित कई कवियों के अपनी भाषा का डंका बजाते हुए काव्य पाठ से श्रोताओं को खूब  आनंदित किया ।

       कवि -सम्मेलन के पश्चात लगातार तीन घंटे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें तिरूवा बाई कुसुम फ़िल्म स्टूडियो के कलाकारों सहित गायिका हेमा ध्यानी, प्रकाश मिलनसार एवं एक दर्जन से अधिक गायकों -कलाकरों ने अपने गीत - नृत्य - वाद्यों से  खचाखच भरे गढ़वाल भवन के भागीरथी सभागार में बैठे दर्शकों का खूब मनोरंजन किया । मंच संचालन संस्था के महासचिव रमेश हितैषी ने किया ।

      इस अवसर पर सांसद प्रदीप टम्टा, संस्था के अध्यक्ष संजय मोहन आर्य, उपाध्यक्ष गुसाईं राम आर्य, महासचिव रमेश हितैषी सहित कई आगंतुकों ने अपने विचार व्यक्त किये । संस्था की पूर्ण कार्यकारिणी एवं सभी सदस्यों ने आपसी सहयोग के साथ एक उत्कृष्ट सामाजिकता का प्रदर्शन किया । सभागार में कुमाउनी- गढ़वाली पुस्तकों की प्रदर्शनी के साथ बिक्री का भी प्रबंध था जहाँ से लगभग आधे दर्जन लेखकों के साहित्य में संस्था के सदस्यों ने रुचि दिखाई और किताबों का क्रय किया ।

     मध्यान्ह भोजन - एवं सांध्य जलपान के साथ संम्पन्न हुए इस सफल आयोजन की सभी दर्शकों ने दिल्ली महानगर में समाजिकता के एक अद्भुत मिठास को महसूस किया । इस सफल आयोजन के लिए उत्तराखंड आर्य समाज विकास समिति (पं) की पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
05.11.2018

No comments:

Post a Comment