Saturday 4 September 2021

Shikshk diwas : शिक्षक दिवस

मीठी मीठी - 636 : शिक्षक दिवस की बधाई

      आज 5 सितंबर, पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है । उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि । उनके बारे में पुस्तक "लगुल" से एक लघु लेख यहां उधृत है ।

      कलम- कमेट से पाटी पर आरंभिक अक्षरबोध कराने वाले शिक्षकों से लेकर आज तक पढ़ाने वाले, ज्ञान देने वाले, हमारा मार्ग दर्शन करने वाले तथा हमारे दुर्गुणों को बताने वाले सभी शिक्षकों को प्रणाम और शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।

"शिक्षा का रामबाण
है शिक्षक के हाथ,
भावी पीढ़ी का निर्माण
है शिक्षक के हाथ ।"

      विगत वर्ष मार्च महीने से देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है । 3.29 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए और 4.4 लाख से अधिक लोग इस रोग के ग्रास बन गए हैं जिनमें एक हजार से अधिक डाक्टर भी हैं तथा कई शिक्षक भी इस क्रूर संक्रमण से मारे गए । हमें अपना बचाव करना है और नियमों को मानना है तथा वैक्सीन लगानी है । देश के शिक्षक भी इस विपदा में कर्मवीर बने हैं । कुछ गैरसरकारी शिक्षकों को वेतन कटौती भुगतनी पड़ रही है । शिक्षा के तीनों कोण विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक सभी इस समस्या से बाधित हुए हैं । सरकारों को इस समस्या से सौहार्द रुख से निबटने का प्रयास करना होगा । राष्ट्र निर्माता शिक्षक के मनोबल को गिरने से रोकना होगा ।

पूरन चंद्र काण्डपाल
05 सितंबर 2021

No comments:

Post a Comment