Sunday 26 September 2021

Betiyan bhi karengi sntyeshti : बेटियां भी करेंगी अंत्येष्टि

खरी खरी - 932 : बेटियां भी करेंगी अंत्येष्टि

      कल 26 सितम्बर को हमने बेटी दिवस मनाया और बेटियों के सशक्तिकरण पर जोर दिया। बेटियां बहुत कुछ कर रही हैं और अभी बहुत कुछ करना बाकी है।  शिक्षा के दीप से अंधविश्वास का अंधेरा धीरे -धीरे मिट रहा है । देश के कई स्थानों में बेटियों को शव पर हाथ तक नहीं लगाने देते । मृत शरीर को भूत-प्रेत बता कर स्त्री वर्ग को डराया जाता है चाहे वह बेटी हो या बहू । उन्हें किसी परिजन के दाह संस्कार में शामिल होने से भी वंचित किया जाता है । कुछ जगहों पर उन्हें माता/पिता की अंत्येष्टि में श्मशान घाट तक आते हुए हमने देखा है । 

     कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ के जिला कोंडागाँव के संगवारपरा गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई जिसकी पांच बेटियां थी । सबसे बड़ी लड़की 11वीं और सबसे छोटी लड़की 6ठीं में पढ़ रही थी। इन बेटियों की मां की मृत्यु तीन वर्ष पहले हो गई थी । परिवार में कोई बेटा नहीं होने से गांव वाले बिरादरी में कुछ लड़कों से इनके पिता की अर्थी पर कंधा देने की मिन्नत करने लगे । पिता की मृत्यु पर बिलखती- रोती इन बेटियों ने कहा कि वे ही अपने पिता को कंधा देंगी और अर्थी को श्मशान तक ले गई तथा लोगों के सहयोग से पिता का दाह संस्कार किया । ऐसे कई उदाहरण हैैं। 

     उत्तराखंड के अपने परिवेश में भी कुछ ऐसा ही है । यहाँ जिन परिवारों में केवल बेटियां है, ऐसी परिस्थिति आने पर दूसरे लोगों से अंतिम संस्कार करने की गुहार लगाई जाती है । जब हम यह स्वीकार करते हैं कि पुत्र और पुत्री में कोई अंतर नहीं है तो फिर पुत्रियों को अर्थी को कंधा देने और दाह संस्कार/अंत्येष्टि करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए । आज तो बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं फिर माता -पिता की मृत्यु पर कंधा देने और दाह संस्कार या अंत्येष्टि करने के लिए दूसरों की तरफ क्यों देखा जाय ?  दिवंगत प्रधानमंत्री अटल जी का दाह संस्कार/अंत्येष्टि उनकी नातिन ने किया था। 

पूरन चन्द्र कांडपाल


27.09.2021


No comments:

Post a Comment