Saturday 15 December 2018

Yamunavihar kavi sammelan :यमुनाविहार कवि सम्मेलन

मीठी मीठी - 201 : यमुनाविहार कवि-सम्मेलन

        कल 15 दिसम्बर 2018 को विशालाक्षी राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र द्वारा श्री दीवान सिंह नयाल जी के मुख्य संयोजन में एक त्रिभाषा (हिंदी, कुमाउनी,गढ़वाली) कवि-सम्मेलन गीता भवन बी ब्लाक यमुनाविहार दिल्ली में आयोजित किया गया । सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ आरम्भ किये गए इस कवि- सम्मेलन में मुख्य कवि थे सर्व श्री हीरा सिंह राणा, ललित केशवान, पूरन चन्द्र काण्डपाल, दिनेश ध्यानी, जयपाल सिंह रावत, नीरज बवाड़ी , भाष्कर जोशी  और डॉ मीनाक्षी शर्मा आदि।

      इस अवसर पर क्षेत्रीय विधयाक श्रीदत्त शर्मा और 'आम आदमी पार्टी' के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री दिलीप पांडे जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोकसभा प्रभारी भी हैं, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । श्री नयाल जी की टीम ने जिसमें सुश्री ललिता जोशी, राजू (पहाड़ी) आदि कई व्यक्ति थे, ने कवि -सम्मेलन को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया ।

       इस अवसर पर श्री नयाल जी ने दिल्ली में कुमाउनी- गढ़वाली भाषा की अकादमी बनने और इस वर्ष 'उतरैणी' त्योहार आयोजन की भी चर्चा की जिसे पूर्ण सहयोग का आश्वासन श्री पांडे जी और श्री शर्मा जी ने दिया । मंच -संचालन उत्तराखंड लोकभाषा साहित्य मंच दिल्ली के संयोजक साहित्यकार और कवि दिनेश ध्यानी और युवा कवि एवं सूत्रधार नीरज बवाड़ी ने किया । सभागार में बैठे स्रोताओं ने इस कवि सम्मेलन का भरपूर आनन्द लिया । हम श्री नयाल जी और उनकी टीम को इस सफल आयोजन और उत्तराखंड की भाषा- संस्कृति के संवर्धन के लिए शुभकामनाओं सहित हार्दिक धन्यवाद देते हैं ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
16.12.2018

No comments:

Post a Comment