Monday 24 December 2018

Gityer 3028 : गित्येर 2028

मीठी मीठी - 206 : 'गित्येर-2018'

       23 दिसम्बर 2018 को दिल्ली- NCR में कई सांस्कृतिक- सामाजिक कार्यक्रम हुए । दो स्थानों पर पहुंच सका -राजेन्द्र भवन में 'सार्थक प्रयास' का गरीब बच्चों को शिक्षित करने का कार्यक्रम और गढ़वाल भवन में 'गित्येर-2018' बच्चों को कलात्मक हुनर दिखाने का कार्यक्रम । 'सार्थक प्रयास' के सफल आयोजन की चर्चा कल (मीठी मीठी -205 ) हो चुकी है । 

    'गित्येर-2018' का आयोजन बदरीकेदार सांस्कृतिक संगठन ( अध्यक्ष श्री राजपाल पंवार, महासचिव श्री उमेश रावत ) दिल्ली द्वारा किया गया जिसमें उत्तराखंड के दूर-दराज से आये 14 बच्चों ने कुमाउनी-गढ़वाली गीत गायन प्रतियोगिता में भाग लिया ।  इस प्रतियोगिता के लिए क्रमशः ₹ 21000/-, 11000/-, 5100/- और 2100/- प्रथम, द्वितीय, तृतीय और कंसोलेसन (सभी अन्य 11 बच्चों को) पुरस्कार राशि दी गई । प्रतियोगिता में गीत - संगीत क्षेत्र से 5 निर्णायक ( सर्वश्री शिवदत्त पंत, किशन महिपाल, विजय सैलानी, डॉ सतीश कालेश्वरी और सुश्री अनुराधा कोटियाल ) आमंत्रित थे । गीत-संगीत के शिखर उत्तराखंड गौरव श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे ।

          तीन चक्र गीत- गायन प्रतियोगिता में दर्शकों से खचाखच भरे सभागार में अंततः तीन गायकों अमन खंडाह (पौड़ी), करनपाल (मनिला अल्मोड़ा)और अखिलेश (टिहरी) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चुना गया । ग्रामीण क्षेत्र से आये सभी बच्चों ने बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किए । भाग लेने वाले ये 14 बच्चे 40 प्रविष्टियों में से छांटे गए थे । कोई भी पुरस्कार प्राप्त करना  एक  गौरवशाली क्षण होता है । यदि पुरस्कार के साथ कुछ आर्थिक मानदेय भी तो यह सोने में सुहागा जैसा है । इस संस्था ने सभी प्रतिभागियों को मानदेय दिया जो सराहनीय है । हम संस्था की पूरी टीम को पहाड़ के इन बच्चों को अपना कलात्मक हुनर दिखाने हेतु राजधानी में मंच उपलब्ध कराने के लिए हार्दिक शुभकामना देते हैं ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
25.12.2018

No comments:

Post a Comment