Saturday 29 December 2018

Kis baat ka garv : किस बात का गर्व

खरी खरी - 361 : किस बात का गर्व ? 

    कुछ लोग कहते हैं हमें उत्तराखंडी होने का गर्व है । ठीक है गर्व होना चाहिए परन्तु हम पहले भारतीय हैं बाद में उत्तराखंडी । यदि हम गर्वित हैं तो हमें देवभूमि की आन-बान- शान बनाये/बचाये रखने के लिए गंभीरता से सोचना होगा और अपनी कथनी -करनी में अंतर नहीं करना होगा अन्यथा हमें किस बात का गर्व ?  

हर रोज शराब में डूबे रहने का ?

धूम्रपान- चरस -सुल्पा- भांग पीने का ?

गुटखा- खैनी - तम्बाकू - जर्दा खाने का ?

जागर लगाकर डराने -भ्रमित करने का ?

जागर में डंगरियों को शराब पिलाने का ?

भगवान के नाम पर पशु बलि देने का ?

शहीदों और शहीद परिवारों को भूलने का?

अंधविश्वास को पोषित करने का ?

गलत बी पी एल कार्ड बनाने का ?

बिना कुछ घूस लिए काम नहीं करने का ?

झूठे प्रमाण पत्र से पैंसन लेने का ?

सैणियों पर जबरजस्ती मसाण लगाने का ?

राज्य में आये पर्यटकों को ठगने का ?

रसोई बनाने या मुर्दा फूंकने में शराब मांगने का ?

जनहित -आंदोलनों में घर में घुसे रहने का ?

        इस खरी खरी से किसी को बुरा लगे तो अपना गुबार निकाल दीजिये । जो लोग इन अपसंस्कृतियों से दूर हैं और इनके विरोध में गिच खोलते हैं उन्हें प्रणाम/जयहिन्द परन्तु जमीनी सच तो कहना ही होगा । उत्तराखंड जो देवभूमि है, शहीद भूमि है और वीर भूमि है उसे हमने अपनी गलत हरकतों से व्यथित किया है, उसकी शान को ठेस पहुंचाई है और उसे अपमानित किया है ।  इन सभी अपसंस्कृतियों  का विरोध करने की हमारी हिम्मत पता नहीं किस गाड़ -गधेरे में बह गई ?

पूरन चन्द्र काण्डपाल
30.12.2018


No comments:

Post a Comment