Tuesday 25 December 2018

Veer chndra singh gadhwali : वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली

मीठी मीठी - 210 : वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली जी की 127वीं जयंती

       कल 25 दिसम्बर 2018 को राजेन्द्र भवन नई दिल्ली में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली जी की 'उत्तराखंड फ़िल्म एवं नाट्य संस्थान (पं) दिल्ली द्वारा 127वीं जयंती गीत -संगीत से गुंजायमान एक सांस्कृतिक आयोजन के साथ मनाई गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी एवं संस्कृत अकादमी के सचिव डा. जीतराम भट्ट जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार, साहित्यकार, कवि, राजनीतिज्ञ, समाजसेवी, मातृ शक्ति और बच्चे उपस्थित थे । मुख्य अतिथि ने गढ़वाली जी के देशप्रेम और जीवटता पर प्रकाश डालते हुए स्वतन्त्रता संग्राम में उनकी भूमिका के महत्व को अद्वितीय बताया ।

         इस अवसर पर संस्था (UFNI) द्वारा तीन जानेमाने व्यक्तियों को सम्मानित किया गया । ये व्यक्ति हैं- सुश्री रेखा धस्माना (गायन), कैलाश द्विवेदी ( फ़िल्म निर्माण) और दिवंगत श्रीमती प्यारी नेगी (नाट्य मंचन) । संगीतकार मोती शाह के संगीत, गायक हरीश मधुर, रेखा धस्माना, कृपाल सिंह रावत, श्रीमती चंद्रकान्ता और महेंद्र रावत के गीतों को खचाखच भरे सभागार में दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया ।

      संस्था के संरक्षक कुलदीप भंडारी एवं अध्यक्ष श्रीमती संयोगिता ध्यानी ने संस्था के कार्यों की चर्चा करते हुए सभी आगंतुकों को धन्यवाद देकर उनका आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन शर्मा जी ने किया जबकि सांस्कृतिक झलकियों का कलात्मक संचालन सुश्री कुसुम चौहान एवं गौरी रावत जी ने किया । हम संस्था के इस सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को हार्दिक शुभकामना देते हैं ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
26.12.2018

No comments:

Post a Comment