Sunday 16 December 2018

Rahim janmdin : आज रहीम का जन्मदिन

मीठी मीठी- 202 : आज रहीम का जन्म दिन

          रहीम खानेखाना या रहीम दास का जन्म 17 दिसंबर सन् 1556 को लाहौर(अब पाकिस्तान) में हुआ था । उनकी मृत्यु सन् 1627 में हुई थी। उनके पिता का नाम बैरम खान खाने खाना था, जो अकबर के संरक्षक थे। बैरम खान की मृत्यु के बाद अकबर ने रहीम को धर्मपुत्र मानते हुए उनका पालन -पोषण किया था। वह कलम और तलवार दोनों के धनी थे । रहीम सांप्रदायिक सद्भाव के पोषक एवं सभी धर्मों का समादर करने वाले व्यक्ति थे । निम्न तीन दोहों के साथ उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ।

रहिमन धागा प्रेम का
मत तोड़ो चटकाय,
टूटे से फिर ना जुड़े,
जुड़े गांठ परि जाय ।

खैर खून खांसी खुसी
बैर प्रीति मदपान,
रहिमन दाबे ना दबे
जानत सकल जहान ।

रहीमन मन की व्यथा
मन ही राखो गोय,
सुनि अठिलेंहैं लोग सब
बांटि न लेंहैं कोय।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
17.12. 2018

No comments:

Post a Comment