Sunday 23 December 2018

Saarthk pryas : सार्थक प्रयास

मीठी मीठी - 205 : 'सार्थक प्रयास' का सफल आयोजन

      कल  23 दिसम्बर 2018 को नई दिल्ली स्थित राजेंदर भवन में 'सार्थक प्रयास' संस्था का वार्षिक आयोजन हुआ । सार्थक प्रयास' संस्था (अध्यक्ष उमेश चन्द्र पंत ) चौखुटिया (उत्तराखंड) और ग़ाज़ियाबाद में बहुत ही  प्रेरणादायी कार्य कर रही है जहां लगभग तीन दर्जन असहाय बच्चों की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी संस्था ने ले रखी है । इस कठिन कार्य को पंत जी अपनी टीम के साथ बड़ी शालीनता से जूझते हुए कर रहे हैं । इस अवसर दिल्ली सरकार के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्य अतिथि थे । कार्यक्रम में मेजर जनरल (रि.) ए जे बी जैनी, टी सी उप्रेती, एम एस रावत (आकाशवाणी), रमेश काण्डपाल (अणुव्रत) सहित कई गणमान्य व्यक्तियों, कलाकारों, पत्रकारों, साहित्यकारों, राजनेताओं और समाज सेवियों के साथ हम सबने बच्चों द्वारा प्रस्तुत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखे । नाट्य निदेशक मनोज चंदोला जी निदेशित और बच्चों द्वारा अभिनित नाटक 'भोलाराम', 'मुँह से कुछ बोला करो, मैं तुमको नहीं छोडूंगी, मेरे देश की धरती, सर्व -धर्म मूर्ति में भारत, सहित सभी  मनोरंजन से भरपूर, शिक्षाप्रद और संदेशात्मक झलकियों ने दर्शकों को आत्मविभोर कर दिया । स्मारिका 'दृष्टि' का भी इस अवसर पर विमोचन किया गया ।

       मैंने इस कार्यक्रम को लगातार 4 घण्टे अंत तक देखा । 'उमेश पंत जैसे जुनूनी लोग भी इस दुनिया में हैं'  ऐसा मैंने मेरे इर्द-गिर्द बैठे लोगों को कहते सुना । कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद एक डाक्यूमेंट्री फ़िल्म दिखाई गई जिसमें 'सार्थक प्रयास' द्वारा किये गए कार्यों की झलकी प्रदर्शित की गई ।  मुख्य अतिथी ने संस्था के कार्यों की बहुत सराहना की । खचाखच भरे सभागार ने बच्चों द्वारा अभिनित कार्यक्रमों की खूब सराहना की । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और टीम 'सार्थक प्रयास' के मार्गदर्शक चारु तिवारी ने सभी आगन्तुकों का अभिनंदन करते हुए अपनी टीम के कृतित्व की चर्चा की । मंच संचालन मनोज चंदोला एवं सुश्री हंसा अमोला ने किया । टीम 'सार्थक प्रयास' को इस सफल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामना । ऐसी जनहित संस्था को समाज से सहयोग मिलते रहना चाहिए और मदद के हाथ उठते रहने चाहिए ताकि संस्था अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर अग्रसर रहे ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
24.12.2018

No comments:

Post a Comment