Monday 3 December 2018

Karmpura sanskritik aayojan : कर्मपुरा सांस्कृतिक आयोजन

मीठी मीठी - 193 : सांस्कृतिक आयोजन कर्मपुरा दिल्ली

      कल 2 दिसम्बर 2018 को उत्तराखंड मैत्रीसंघ कर्मपुरा दिल्ली द्वारा कर्मपुरा एच ब्लाक में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सांस्कृतिक आयोजन गुंजन कलाकेंद्र नई दिल्ली के कलाकारों द्वारा मंचित किया गया जिसका संचालन कलाकेंद्र के अध्यक्ष श्री सर्वेश्वर बिष्ट जी द्वारा किया गया । इस आयोजन में लोकगायिका सुश्री कौशल पांडे,  गायक प्रकाश काला, जनार्दन नौटियाल, कविता गुसाईं,  गौरव मठपाल सहित कई कलाकारों ने सहभागिता निभाई ।

       उत्तराखंड मैत्रीसंघ कर्मपुरा दिल्ली के संरक्षक रणवीर सिंह नेगी, अध्यक्ष जे एस नेगी, महासचिव गिरवर बिष्ट, संयोजक हरीश भद्री सहित संस्था की पूरी टीम ने इस शानदार आयोजन में बड़ी एकजुटता के साथ भागीदारी प्रस्तुत की । संस्था द्वारा समाज के कई विशिष्ट जनों को 'उत्तराखंड गौरव सम्मान' से विभूषित किया जिनमें प्रमुख थे संस्कृत अकादमी दिल्ली के सचिव डॉ जीतराम भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार सुनील नेगी, वरिष्ठ समाजसेवी टी एस भंडारी,  नाट्यनिदेशिका सुश्री सुशीला रावत, वरिष्ठ साहित्यकार पूरन चन्द्र काण्डपाल आदि । इस अवसर पर निगम पार्षद सुनीता मिश्रा, समाजसेवी राजेन्द्र पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे । अपनी भाषा और संस्कृति के प्रसार एवं संरक्षण हेतु किये गए इस सफल आयोजन के लिए उत्तराखंड मैत्रीसंघ कर्मपुरा दिल्ली की पूरी टीम और गीत-संगीत से सुसज्जित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए गुंजन कला केंद्र नई दिल्ली के सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।

पूरन चन्द्र काण्डपाल
03.12.2018

No comments:

Post a Comment